नगर पंचायत नादौन ने बस अड्डा पर चलाया स्वच्छता अभियान

Nagar Panchayat Nadaun started cleanliness campaign at bus stand
बस अड्डा के प्रथम तल पर सफाई करते हुए नगर पंचायत कर्मचारी
उज्जवल हिमाचल। नादौन

नगर पंचायत नादौन द्वारा स्थानीय बस अड्डा पर विशेष तौर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान यहां स्थित इंद्रपाल मार्केट के प्रथम तल पर लॉबी के साथ बस अड्डा की ओर बनाए गए नाली नुमा स्थान पर काफी कचरा भरा था, जिसके बारे में स्थानीय दुकानदार काफी अरसे से शिकायत कर रहे थे। इन लोगों का कहना है कि गत कई वर्षों से इस स्थल पर कचरा साफ नहीं किया गया था, जिस से यहां से काफी बदबू आ रही थी।

यह भी पढ़ें : दो दिवसीय “गांव का इतिहास” लेखन कार्यशाला का समापन

दुकानदारों के मुताबिक यहां लगाई गई रेलिंग से नीचे की ओर अक्सर लोग कचरा फेंकते हैं, जो कि इस नाली नुमा स्थान पर फंस जाता है। इतना ही नहीं बरसात के दिनों में तो यह समस्या और भी गंभीर हो जाती है। लेकिन काफी समय बाद नगर पंचायत द्वारा किए गए इस प्रयास की सराहना हो रही है। इस संबंध में नगर पंचायत पार्षद शम्मी सोनी ने कहा कि बस अड्डा को स्वच्छ बनाने के लिए यह विशेष अभियान चलाया गया है। सोनी ने स्थानीय दुकानदारों से भी आग्रह किया है कि बस अड्डा परिसर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए नगर पंचायत प्रशासन का सहयोग करें।

संवाददाता : एमसी शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।