शिमला के शोघी में दांतों की देखभाल व स्वच्छता अभियान का किया गया आयोजन

Dental care and hygiene campaign organized in Shimla's Shoghi
शिमला के शोघी में दांतों की देखभाल व स्वच्छता अभियान का किया गया आयोजन

शिमलाः शिमला के शोघी में राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में दांतों की देखभाल व स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। यह एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम समाजसेवी संस्था कारवां सोसायटी व शिमला साइकलिंग संगठन के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।

यह खबर पढ़ेंः 15 वर्षों के बाद ITI बतैल को भवन निर्माण की जगी आस

इस कार्यक्रम में 150 के करीब स्कूली बच्चों का दांतों की सुरक्षा को लेकर चर्चा की गई। बच्चों को व्यवहार में स्वच्छता की आदत अपनाने के गुर दिए गए। इस अवसर पर डाबर कंपनी की ओर से सभी बच्चों को टूथपेस्ट भी विवरित किए गए और रोजाना सुबह और शाम को दो बार दांत साफ करने बारे बताया गया।

इस अवसर पर कारवां सोसायटी के अध्यक्ष ईशू ठाकुर, शिमला साईकलिंग संगठन के विपुल सूद और स्कूल के वोकेशनल ट्रेनर श्रूती जिस्टू सहित स्कूल के बच्चों व अध्यापकों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।

संवाददाताः ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।