बद्दी में सिक्योरिटी गार्ड के कमरे से मिला देसी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस, गिरफ्तार

सुरेंद्र सिंह सोनी, बद्दी

जिला सोलन के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ में अवैध हथियारों के आने का सिलसिला जारी है। मानपुरा थाना के तहत पुलिस ने एक सिक्योरिटी गार्ड को अवैध तौर पर रखे देसी कट्टे व जिंदा कारतूस सहित दबोचने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है आरोपी एक प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी में बतौर सिक्योरिटी गार्ड कार्यरत है जो कि मानपुरा में स्थित डाबर कंपनी के गोदाम पर ड्यूटी दे रहा था।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मानपुर थाना में सिक्योरिटी कंपनी ने उद्योग से ड्रम चोरी के मामले में सिक्योरिटी गार्ड के खिलाफ शिकायत दी थी जिसके आधार पर जब पुलिस ने उसके कमरे की तलाशी ली तो कमरे से देशी कट्टा व तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए।

मानपुरा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जिसे कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी नरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने कांगड़ा निवासी भारत भूषण को आईपीसी की धारा 454 ,380 व 25 -54 -59 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को कोर्ट से 4 दिन का पुलिस रिमांड मिला है।

बताते चलें कि बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ में देसी कट्टे कारतूसों की बरामदगी का यह कोई पहला मामला नहीं है। क्षेत्र में ऐसे दर्जनों मामले सामने आ चुके हैं जब अपराधिक प्रवृत्ति के लोग अवैध हथियारों संघ धरे गए हैं लेकिन इन मामलों के सामने आने के बाद भी क्षेत्र में हत्यारों की भरमार कम नहीं हुई है।