नशा कारोबारियों पर पुलिस की कार्रवाई…! चिट्टे सहित एक गिरफ्तार, दूसरा फरार

उज्ज्वल हिमाचल। नादौन
थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत निरीक्षण के दौरान पुलिस ने एक युवक से 1.98 ग्राम चिट्टा पकड़ने में सफलता हासिल की है। मिली जानकारी के अनुसार मुख्य आरक्षी कुशल कुमार की अगुवाई में पुलिस की एक टीम ने देर रात रैल आईटीआई के पास गश्त कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने सामने से आ रही बाइक नंबर (एच पी 55ए 6877) पर सवार दो युवकों को निरीक्षण के लिए रोका और उन्हें बाइक के दस्तावेज दिखाने के लिए कहा। बाइक पर सवार एक युवक ने जब बाइक की सीट उठाई और दस्तावेज निकलने लगा तो वहां से एक पुड़िया नीचे आ गिरी।
इसी दौरान उसका दूसरा साथी अंधेरे का लाभ उठाकर मौका से फरार हो गया। परंतु जब पुलिस ने पुड़िया की जांच की तो उसमें से 1.98 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। आरोपी की पहचान तरुण कुमार निवासी गांव घरठूं के तौर पर हुई है। इस संबंध में थाना प्रभारी नादौन बाबूराम शर्मा ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज करके उसे हिरासत में ले लिया गया है और आगामी छानबीन की जा रही है।

संवाददाताः एमसी शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...