पीने का पानी नहीं आने से लोग परेशान, ग्रामीणों ने प्रशासन से उठाई मांग

ग्रामीणों ने खाली बर्तन दिखाकर केंद्र व प्रदेश सरकार का जमकर किया विरोध

उज्ज्वल हिमाचल। नालागढ़
नालागढ़ के ग्राम पंचायत मित्तियां के गांव मैथल के लोग पीने के पानी की सप्लाई न आने से परेशान चल रहे है। ग्रामीणों ने खाली बर्तन रखकर विरोध प्रदर्शन किया। मैथल गांव में पिछले दस दिनों से पानी की सप्लाई बाधित चल रही है जिसके कारण लोगों को पानी लेने के लिए चार से पांच किलोमीटर दूर जाना पड़ रहा है। ग्रामीण कई बार जल शक्ति विभाग के अधिकारियों ओर विधायक के समक्ष पानी की समस्या का मामला उठा चुके है लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही है। अब ग्रामीणों को मजबूरन विरोध करना पड़ रहा है।
गांव के दर्जनों परिवार व महिलाओं ने खाली बर्तन रखकर विरोध किया और जमकर नारेबाजी की। ग्रामवासियों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द से जल्द पानी की समस्या को हल नही किया गया तो एसडीएम कार्यालय का घेराव करेंगे। वहीं जल शक्ति विभाग के SDO अभिषेक मोहन कपिल से बात की तो उन्हेंने कहा कि आज ही यह मामला उनके संज्ञान मे आया है अगर पानी की समस्या आ रही हैं तो समाधान निकाला जाएगा और समस्या को हल करवाया जाएगा।ओर आज शाम तक पानी गांव तक पहुंचा दिया जाएगा।
संवाददाताः सुरेंद्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...