15 वर्षों के बाद ITI बतैल को भवन निर्माण की जगी आस

After 15 years, ITI Batail has hope for building construction
15 वर्षों के बाद ITI बतैल को भवन निर्माण की जगी आस

भाम्बलाः उपमंडल सरकाघाट की ग्राम पंचायत भाम्बला के बतैल में स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान को 15 वर्ष बीतने के बावजूद भी अपना भवन नसीब नहीं है। वर्ष 2007 से लेकर 2022 तक आईटीआई बतैल किराये के कमरों में चल रही है। वर्तमान में आईटीआई बतैल से सैंकड़ो छात्र बेल्डर, इलेक्ट्रॉनिकस और इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में शिक्षा ग्रहण कर रहें है।

यह खबर पढ़ेंः जोगिंद्रनगर कॉलेज में आयोजित हुआ पुस्तक वितरण समारोह

आईटीआई बतैल के प्रधानाचार्य तारा चंद धीमान ने बताया की डेढ़ दशक बीतने के बाबजूद आईटीआई भवन ना होने का मुख्य कारण उपर्युक्त जमीन ना मिलना था।

परन्तु अब भाम्बला के रटोली गाँव में खसरा नम्बर 235 और 248 में भूमि का चयन कर लिया गया है और 0.8088 हेक्टेयर भूमि को आईटीआई बतैल एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के नाम पर कर दिया गया है। जल्द ही आईटीआई बतैल के भवन का निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा।

संवाददाताः नरेश कुमार

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।