17 को कांगड़ा दौरे पर कांग्रेस कमेटी के सचिव आरएस बाली

पार्टी की मजबूत के लिए समर्थकों संग करेंगे बैठकें

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। धर्मशाला

पश्चिम बंगाल चुनावों में अहम भूमिका निभा रहे कांग्रेस नेता आरएस बाली कुछ समय के लिए हिमाचल आएंगे। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव पद की जिम्मेदारी मिलने के बाद उन्हें शीर्ष नेतृत्व ने बंगाल राज्य के लिए सह प्रभारी का जिम्मा सौंपा है। वहीं रघुवीर सिंह वाली ने सभी प्रदेशवासियों व शुभचिंतकों कीं शुभकामनाओं के लिए आभार व्यक्त किया है।

आरएस बाली ने कहा कि मै सोनिया गांधी, राहुल गांधी व कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के प्रति कृतज्ञता जाहिर करता हूं, जिन्होंने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपकर मुझपर भरोसा जताया है। मेरी इस संगठनात्मक यात्रा मे राहुल गांधी प्रेरणा की भूमिका मे रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से इजाजत लेने के उपरांत मेरा दो दिन के लिए कांगड़ा आने का कार्यक्रम है। जिसके अनुसार मेरा 17 मार्च को कांगड़ा पहुंचना निर्धारित है। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यक्रम का साझा कर रहा हूँ ताकि आप सब से संपर्क स्थापित करके पार्टी को मजबूत करने के लिए भविष्य की रणनीति पर चर्चा की जा सके।

17 मार्च के कार्यक्रम का विवरण

  • कंडवाल बैरियर – 10.00 बजे सुबह
  • जसूर – 10.30 बजे सुबह
  • नूरपुर – 11.00 बजे सुबह
  • जौंटा – 12 .00 बजे दोपहर
  • कोटला – 12 .30 बजे दोपहर
  • 32 मील – 01.00 बजे दोपहर
  • शाहपुर – 2 .00 बजे, दोपहर बाद
  • रैत – 2 .30 बजे, दोपहर बाद
  • गग्गल – 3 .00 बजे, दोपहर बाद
  • मटौर – 3.15 बजे, दोपहर बाद
  • नगरोटा – 4.00 बजे, सायं