जानें कहां, उड़ाई प्रशासन ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के नियमों की धज्जियां

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

जिला मंडी के सुंदरनगर में कोरोना वायरस के बढ़ रहे मामलों को लेकर प्रशासन की गंभीरता जगजाहिर हो गई है। मामले में सुंदरनगर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर-4 में दो कोरोना पाजिटिव मामले सामने आने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देशों को दरकिनार कर मात्र 6 दिनों में ही कंटेनमेंट जोन को खोल कर संपूर्ण प्रदेश को हैरानी में डाल दिया गया है। प्रशासन द्वारा नगर परिषद के रैस्ट हाऊस चैक और सिनेमा चैक के बंद बाजार खोल दिए है। शुक्रवार को जारी नोटिफिकेशन के तहत मात्र 6 दिन में ही यह बदलाव किया गया है। अब इस दायरे में दो गलियां ही सील की गई है। बता दें कि रविवार को सलाह और भोजपुर वार्ड में कोरोना संक्रमित दो मामले आए थे।

 

  • रिपोर्ट के आधार पर खोले बाजार

इस पर क्षेत्र में दो भाग ही केंटेनमेंट जोन और बफर जोन घोषित किए थे। सुंदरनगर के एसडीएम राहुल चैहान ने जारी आदेश में पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के सर्वे की एक रिपोर्ट के आधार पर बाजार खोल दिए है। आदेश के अनुसार वार्ड-4 में कला देवी और कमल स्वरूप के घर तक और कुतुबदीन और श्रीमति उषा के घर से नेशनल हाईवे पर शर्मा टी स्टाल तक केंटेनमेंट जोन रहेगा। जबकि बफर जोन एरिया हटा लिया गया है। प्रशासन की यह कार्रवाई उस समय आई है, जब जिले में कोरोना संक्रमित के प्रदेश में सर्वाधिक मामले आने से लोग दहशत में है।

  • दबाव में अधिकारियों ने उठाया यह कदम 

आरोप है कि नियमों को दरकिनार कर दबाव के कारण विभाग के अधिकारियों ने यह कदम उठाया है। उक्त बाजार में बैंक, जीवन बीमा और पार्किंग भी है। इधर, सुकेत व्यापार मंडल के संयोजक सुरेश कुमार ने कहा कि सुंदरनगर के रैस्ट हाउस चैक और सिनेमा चैक के बाजार पिछले दिनों केंटेनमेंट जोन की वजह से बंद थे। इस वजह से व्यापारी परेशान थे। उन्होंने कहा कि मगर जब सुकेत व्यापार मंडल के संयोजक सुरेश कुमार और सुंदरनगर के विधायक राकेश जंवाल ने प्रशासन से उक्त व्यापारीयों का हवाला दिया तो दोनो बाजारों को खोलने से पहले एसडीएम ने पूरी जानकारी लेकर इन दोनो बाजारों का खोलने की अधिसूचना जारी कर दी है। अब दोनों बाजार सामान्य दिनों की तरह खुलें रहेंगे।

  • क्या कहते है एसएमओ
    एसएमओ सुंदरनगर डा. चमन सिंह ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी दिशानिर्देशानुसार कंटेनमेंट जोन को खोलने का समय 14 दिन निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि सुंदरनगर शहर के कंटेनमेंट जोन को खोलने के लिए स्वास्थ्य विभाग से कोई एनओसी नहीं ली गई है।
  • क्या कहते है एसडीएम 
    एसडीएम सुंदरनगर राहुल चैहान ने कहा कि एक्टिव केस फाइंडिंग सर्वे के बाद कुछ बदलाव के साथ ये दोनों बाजार खोले गए है।

Comments are closed.