पटवार सर्किल कार्यालय का स्थानांतरण के विरोध में SDM काे साैंपी शिकायत

चमेल सिंह देसाईक। शिलाई

उपमंडल की ग्राम पंचायत हलांह के पटवार सर्किल कार्यालय का स्थानांतरण के विरोध में हलांह गांव के ग्रामीणों ने एसडीएम शिलाई को सौंपे शिकायत पत्र में पटवार सर्किल हलांह कार्यालय को यथावत रखने की मांग की है। पटवार सर्किल कार्यालय हलांह गांव से शहीद कल्याण सीसे स्कूल के नजदीक स्थानांतरण किया जाना है, जहां विभाग ने जमीन का चयन किया है। अचानक हुई विभागीय कार्यवाही से हलांह के ग्रामीण नाखुश है ग्रामीणों ने राजस्व विभाग को लिखित शिकायत भेजकर कार्यालय को स्थानांतरित न करने की अपील की है।

पूर्व प्रधान धर्म सिंह, उपप्रधान केदार सिंह, तेलू राम, रती राम, कुंदन सिंह, तुलसीराम, बलदेव सिंह, रोहित, मनीराम, राजेश, प्रताप सिंह, सूरत सिंह, दिनेश, रघुबीर, अजय, हर्ष ठाकुर सहीत दर्जनो ग्रामीणो ने जानकारी देते हुए बताया कि पटवार सर्किल कार्यालय उसी जगह बनाया जाए, जहां ग्रामीणों ने पहले विभाग को जमीन दी है। ग्रामीणों ने लाखों रुपए की कीमती जमीन विभाग को दान दी है। इसलिए जमीन का मूल्य समझे।अन्यथा विभाग पहले ग्रामीणों की जमीन वापस उनके नाम करें, जिन्होंने दान किया है।

ग्रामीणों का तर्क है कि पटवार सर्किल कार्यालय के लिए अधिक भूमि या सड़क की आवश्यकता रहती है, तो ग्रामीण गांव के साथ लगती सड़क वाली भूमि सरकार को दान देने के लिए तेयार है, जहां सारी सुविधाएं मिल जाएंगी, जो सरकार को प्रस्ताव स्थानांतरण करने के लिए भेजे गए हैं, उनकी बारीकी से जांच होनी चाहीए। बावजूद उसके यदि विभागीय अधिकारी व कर्मचारी कार्यालय का स्थांतरण करते हैं, तो आंदोलन किया जाएगा तथा न्यायालय मे सरकारी कार्यालय के नाम पर जमीन लेने को लेकर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि हलाह पतवार सर्किल कार्यालय जर्जर है तथा गांव के मध्य मे कार्यालय बना है लिंक सड़क से 5 मिनट की दुरी जरुर है, लेकिन ग्रामीणों द्वारा कार्यालय के कर्मचारी को मुल सुविधाएं उपल्ब्ध करवाई जाती है। पटवार सर्किल कार्यालय को स्थानांतरित करने के पीछे राज्य स्तरीय राजनीति चल रही है, इसे नकारा नही जा सकता है। एसडीएम हर्ष अमरेंद्र नेगी ने शिकायत पत्र मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि ग्रामीणों की अपील जांच के लिए नायब तहसीलदार रोनहाट भेजी गई है।

जिसमें पूरे पटवार सर्किल के लोगों की राय लेने के बाद आगामी कार्यवाही की जाएगी। नायब तहसीलदार रोनहाट जय राम बताते है कि तीन पंचायतें लोझा-मानल, हलांह और नाया पंजोड पंचायतों से प्रस्ताव आए हैं, जिसमें शहीद कल्याण सीनियर सेकेंडरी स्कूल के नजदीक पटवार सर्किल कार्यालय भवन बनाने की मांग की गई है तथा जमीन का चयन किया गया है। बावजूद उसके मौका की रिपोर्ट आगामी कार्यवाही के लिये उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी।

Comments are closed.