नमो कबड्डी प्रतियोगिता से ग्रामीण युवाओं को मिलेगा राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय मंच

उज्ज्वल हिमाचल। मंडी

भाजपा किसान मोर्चा संगठनात्मक जिला सुंदरनगर में नमो कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ एमएलएसएम कॉलेज सुंदरनगर के खेल मैदान में विधायक राकेश जंवाल ने किया। प्रतियोगिता में 5 मंडलों की 8 टीमों ने भाग लिया। इस अवसर पर विधायक राकेश जंवाल ने कहा कि केंद्र सरकार ग्रामीण खेलों में युवा प्रतिभाओं को निखारने एवं उन्हें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मंच प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है।

कबड्डी जैसे आयोजन कराकर जहां ग्रामीण खेलों को मजबूत किया जा रहा है, वहीं इसके माध्यम से सामाजिक समरसता को भी प्रदर्शित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित कर रही है और उन्हें अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर एक मंच प्रदान कर रही है। नरेंद्र मोदी के खेलो इंडिया कार्यक्रम के कारण युवाओं में खेलकूद के प्रति जागरूकता बढ़ी और इसका सकारात्मक परिणाम एशियन गेम्स-2023 में देखने को मिला, जहां भारत के खिलाड़ियों ने 100 से अधिक मेडल जीत कर इतिहास रच दिया।

प्रधानमंत्री के इसी विजन को आगे बढ़ाने के लिए किसान मोर्चा ने जिला स्तर पर कबड्डी प्रतियोगिता आयोजन करने का कार्यक्रम बनाया है, इससे ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को भी इसका हिस्सा बनाया जा सके। इस अवसर पर ओम प्रकाश जिला महामंत्री, जितेंद्र शर्मा नगर परिषद अध्यक्ष, देशराज मण्डल प्रवक्ता, रोशन ठाकुर जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा,किशोर कुमार प्रदेश मंडिया प्रभारी किसान मोर्चा, राजकुमार मंडलाध्यक्ष सुंदरनगर किसान मोर्चा, तुलसी राम मंडलाध्यक्ष किसान मोर्चा करसोग, यादविंदर मंडलाध्यक्ष किसान मोर्चा नाचन, राजकुमार मंडलाध्यक्ष किसान मोर्चा सरकाघाट, युद्धवीर मंडलाध्यक्ष किसान मोर्चा धर्मपुर, प्रधान मस्त राम, प्रकाश, प्रवीण, पूर्व उप प्रधान तुलसी राम, मस्त राम उपस्थित रहे।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें