हिमाचल की दानी बेटी को सलाम, यूक्रेन से घर लौटने पर पीएम व सीएम राहत कोष में दी राशि

हिमाचल की दानी बेटी को सलाम,
ankita thakur return to home

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर

रूश-यूक्रेन युद्ध के बीच देश के बहुत से छात्र यूक्रेन में फंसे हुुए है। जिसमें से हिमाचल के छात्र भी शामिल है। खराब हालात को देखते हुए बहुत से छात्र पढ़ाई बीच में छोड़कर वहां से निकल रहे है। काफी संख्या में सुरक्षित अपने घर भी पहुंच गए है। सकुशल घर लौटने पर उनके स्वजन प्रदेश और केंद्र सरकार का आभार व्यक्त कर रहे हैं। इसी कड़ी के बीच जिला हमीरपुर के नादौन उपमंडल की पंचायत अमरोह गांव चुनहाल निवासी अंकिता ठाकुर की सुकशल घर वापिसी पर उन्होंने और उनके स्वजनों ने सरकार का आभार व्यक्त करने का आनोखा तारीका अपनाया हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री राहत कोष में सहायता राशि भेंट कर नई मिसाल पेश की है।

21 हजार और 11 हजार रुपये के चेक भेजे…
निवासी अंकिता ठाकुर यूक्रेन में एमबीबीएस कर रही थी और उसे अब पढ़ाई बीच में छोड़कर लौटना पड़ा है। रविवार देर सायं घर पहुंचने पर अंकिता के स्वजन ने उसकी आरती उतारी और पूजा-अर्चना के बाद केक काटा। अंकिता अगस्त 2021 में यूक्रेन गई थी। अंकिता के पिता डाॅ. जेबी ठाकुर आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र झलेड़ी में चिकित्सक हैं, जबकि माता अनीता देवी गृहिणी है।

बेटी के लौटने पर सरकार के प्रति कृतज्ञता जाहिर करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री राहत कोष में 21 हजार रुपये और मुख्यमंत्री राहत कोष में 11 हजार रुपये का चेक भेजा है। अंकिता और उसके स्वजन के इस कदम की क्षेत्र में चर्चा हो रही है। अंकिता ने बताया कि रविवार सुबह तीन बजे वह दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे। यहां पर हिमाचल भवन में उन्हें नाश्ता करवाया गया और इसके बाद एचआरटीसी की वोल्वो बस के जरिये वह हमीरपुर पहुंची।

भारतीय दूतावास ने की मद्द..
अंकिता का कहना है कि उनका न तो फ्लाइट का कोई पैसा लगा है और न ही बस का किराया। हमीरपुर तक वह मुफ्त पहुंची हैं। उन्हें भारतीय दूतावास की तरफ से काफी मदद मिली है, जिसके लिए वह सरकार के आभारी हैं।