SI मोतीराम के जज्बे को सलाम, होंगे डीजीपी डिस्क से सम्मानित

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

जिला मंडी के बल्ह उपमंडल से संबंध रखने वाले सब इंस्पेक्टर मोती राम पुलिस विभाग में उत्कृष्ट कार्य के लिए डीजीपी डिस्क अवार्ड के लिए चयनित हुए हैं। मोती राम मूलतः बल्ह के गांव स्योहली के रहने वाले हैं। वर्तमान में मोतीराम लाहौल और स्पीति के उदयपुर थाना में बतौर थाना प्रभारी तैनात है। करीब 2 वर्ष पहले हिंदू और बौद्धों के सांझा तीर्थ स्थल त्रिलोकनाथ मंदिर में लाखों रुपए की चोरी की वारदात हुई थी।

चोरी की वारदात से जुड़े अपराधियों को समय पर पुलिस ने दबोच लिया था। एसएचओ उदयपुर मोतीराम की टीम ने बड़े पेशावर अंदाज में जाल बिछाकर चंबा जिला से चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को दबोचा था। इसके अलावा असमय बर्फबारी के कारण उदयपुर घाटी के पहाड़ों में गद्दियों की बकरियां मर गईं। इस दौरान खुद गद्दियों की भी जान जोखिम में पड़ गई थी।

एवरेस्ट पब्लिकस्कूल में ऑनलाइन एडमिशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

http://eepurl.com/g0Ryzj

एसएचओ मोतीराम की अगवाई में पुलिस टीम ने खराब मौसम के बावजूद 14 हजार फुट ऊंची चोटी पर चढ़कर इन गद्दियों को सकुशल उदयपुर पहुंचाया। एसएचओ मोतीराम की कर्तव्यनिष्ठा और बहादुरी को देखते हुए डीजीपी डिस्क अवार्ड के लिए चयनित किया गया है।बल्ह से संबंधित मोती राम 1986 से हिमाचल पुलिस में अपनी सेवाएं दे रहे है।

उनकी पहली पोस्टिंग जुंगा शिमला में हुई थी। उसके बाद कुल्लू, बिलासपुर, ऊना व चंबा में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। पिछले 2 वर्षाें से लाहौल-स्पीति के उदयपुर में अपनी बतौर थाना प्रभारी अपनी सेवाएं दे रहे है। मोती राम आल इंडिया नार्थ जोन गेम में भी 3 बार खेल चुके है। मोती राम के दो बेटे हैं। इनमें एक बेेटा कृषि विभाग में कार्यरत है और दूसरा अभी शिक्षा ग्रहण कर रहा है।