राजेंद्र के जज्बे को सलाम, 144वीं बार साइकिल पर माता वैष्णो के किए दर्शन

उज्ज्वल हिमाचल। शाहपुर

बठिंडा निवासी राजेन्द्र गुप्ता 144वीं बार साइकिल पर माता वैष्णो देवी की यात्रा कर मंगलवार को दशहरा के दिन शाहपुर पहुंचे। राजेन्द्र गुप्ता ने बताया कि ऽ नवरात्रे पर अपनी 144वीं साइकिल यात्रा पर माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए बठिंडा से रवाना हुए थे। उन्होंने बताया कि वह साइकिल पर 18 बार अमरनाथ की यात्रा कर चुके है और अभी तक 6ण्15 लाख किलोमीटर साइकिल चला चुके हैं। राजेन्द्र ने 1989 में साइकिल पर धार्मिक यात्राएं करनी शुरू की थी और 35 वर्षों से लगातार वह साइकिल पर विभिन्न राज्यों के एतिहासिक मंदिरों में दर्शन कर चुके है।

यह भी पढ़ेंः मंडी जिले के लिए 31 करोड़ की राहत राशि की पहली किश्त सरकार ने की जारी

उन्होंने बताया कि पिछली यात्रा के दौरान सितंबर में उन्होंने राजस्थान के विभिन्न मंदिरों में दर्शन किए। जिनमें मीरा बाई के मंदिर, सालासल, बालाजी, रामदेवड़ा ;घोड़े वाले बाबा का मंदिर, पुष्कर, करनी माता के मंदिर सहित कई एतिहासिक स्थल शामिल हैं।

साइकिल पर 18 बार अमरनाथ की यात्रा कर चुके राजेन्द्र कुमार ने कहा कि प्रभु कृपा से उन्हें धार्मिक यात्राएं करने का अवसर मिल रहा है। इसी क्रम में वह जम्मू.कश्मीर, हिमाचल, हरियाणा, यूपी, उत्तराखंड, नैनीताल सहित अन्य कई राज्यों का भ्रमण कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि जब तक उनमें साइकिल चलाने का सामर्थ्य है तब तक वह साइकिल पर धार्मिक यात्राएं करते रहेंगे।

संवाददाताः मनीश कोहली

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें