कोरोना योद्धाओं के लिए सैंपल

सुरेंद्र मिन्हास। फतेहपुर

जिला कांगड़ा के तहत पड़ते सिविल अस्पताल फतेहपुर में रविवार को कोरोना योद्धाओं (पुलिस जवानों ) के कोविड-19 टैस्ट के लिए सैंपल किए गए। इस दौरान प्रशिक्षित डाक्टरों की टीम द्वारा जवानों के थ्रोट सैंपल लिए गए। जिन्हें जांच के लिए टांडा भेजा जाएगा। खंड चिकित्सा अधिकारी फतेहपुर आरके मैहता ने बताया कोविड-19 दौरान खंड फतेहपुर के तहत भिन्न-भिन्न संस्थागत क्वारंटीन सैंटरों सहित अन्य स्थानों पर रहे ड्यूटी पर तैनात कोरोना योद्धाओं जिनकी पुलिस के जवानों के थ्रोट सैंपल कोविड 19 टैस्ट के लिए लिए गए हैं।

जिन्हें जांच के लिये टांडा भेजा जाएगा। जिनकी सोमवार दोपहर बाद तक रिपोर्ट आने की संभावना है। बताया रविवार को करीब 48 टैस्ट लिए गए हैं। इस मौके पर थाना प्रभारी फतेहपुर सुरेश शर्मा ने बताया रविवार को ड्यूटी पर तैनात बटालियन के सभी जवानों व थाना में तैनात जवानों के स्वास्थ्य विभाग द्वारा टैस्ट लिए गए हैं।