हिमाचल में बनी इन 20 दवाओं के सैंपल फेल…! बाजार से स्टॉक वापस मंगाने का आदेश

उज्जवल हिमाचल। सोलन

हिमाचल में बनी 20 दवाओं के सैंपल फिर फेल हो गए हैं। केन्द्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने इस माह का ड्रग अलर्ट जारी किया है। देश में दवाओं के कुल 59 सैंपल फेल हुए हैं, जिसमें हिमाचल की दवाओं के फेल हुए सैंपल की संख्या 20 है। जिन दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं उनमें एलर्जी, दर्द, एंटीबायोटिक, हार्ट, बीपी व शुगर सहित कई बीमरियों की दवाएं शामिल हैं। उपदवा नियंत्रण बद्दी मनीष कपूर ने बताया कि जिन उद्योगों की दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं उन सभी को नोटिस जारी किए गए हैं।

सीडीएससीओ ने मिली जानकारी के अनुसार लीगन हैल्थ केयर परवाणू की रिफाक्सिमिन टैबलेट 200 एमजी का बैच नम्बर टी.एक्स 17329 व रिफाक्सिमिन फेक्सिजेन 550 का बैच नम्बर टी.एक्स 17503, एस्ट्रिका हैल्थकेयर बद्दी की एसट्रिपेरियन इंजैक्शन 5000 आईयू/ 5 एमएल का बैच नम्बर एजीआई -23077, जेएमएम लैबारेटरीज कालाअंब जिला सिरमौर की पार्डिक-एसपी का बैच नम्बर जेएमटी- 2208520, टोर्कयू फार्मास्यूटिकल प्राइवेट लिमिटेड की मॉनटोर-एलसी का बैच नम्बर बी-18523003, सिगमा सॉफटजेल एंड फार्मूलेशन बद्दी की एसेमेटिल-एसपी का बैच नम्बर एसडी7744ए, बायोअल्टस फार्मास्यूटिकल प्राइवेट लिमिटेड बद्दी की टैलवर्ज एच का बैच नम्बर बीडी 231669एच, ओरिसन फार्मा इंटरनैशनल कालाअंब जिला सिरमौर की ओपी सोप्रोएट-200 का बैच नम्बर 23ई-टी 990, फार्मारूटस हैल्थ केयर टिपरा बरोटीवाला बद्दी की कैल्शियम कार्बोनेट 500 एमजी का बैच नम्बर पीटी-30670, व पीटी 30665, एमसी फर्मास्यूटिकल प्राइवेट लिमिटेड सुरजपुर पांवटा साहिब की एक्सीफ्लो-ओज का बैच नम्बर एमए आरएमटी-240, सेलस फार्मास्यूटिकल बद्दी की सलूजिंक-20 का बैच नम्बर एसपीटी 230376, एएनजी लाइफ साइंस इंडिया लिमिटेड बद्दी की इनालप्रिल मेइलेट 5 एमजी का बैच नम्बर टी 013002, मोरेपेन लैबोरेटरीज परवाणू की डोमिपेन की ईके 0571, ओरचिड मेडलाइफ प्राइवेट लिमिटेड बद्दी की रबेन-20 का बैच नम्बर टीजे 231109, एसेस लाइफ साइंस परवाणू की एबरोडॉल-एस कफ सिरप का बैच नम्बर एएलएल-1070 व एल मैल्ट सिरप का बैच नम्बर एएलएल-1038, साइटैक मेडिकेयर प्राइवेट लिमिटेड ट्रोइपोड 200 का बैच नम्बर सीटी-0778ए, डिजिटल विजिन कालाअंब सिरमौर की एलेमो का बैच नम्बर जीटीडी 0813ए व फोरेजेन हैल्थ केयर लिमिटेड बद्दी की फ्लूटोल टैबलेट की बैच नम्बर एफटी-22741 का सैंपल फेल हुआ है।

संवाददाताः अमरप्रीत सिंह पुंज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...