नादौन में नहीं है पार्किंग का कोई स्थान…! जाम से आमजन परेशान

उज्जवल हिमाचल। नादौन

नगर पंचायत नादौन में आजतक पार्किंग की सुविधा नहीं मिल पाई है। इस कारण स्थानीय लोगों को रोजाना परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पार्किंग की व्यवस्था न होने के कारण लोगों को वाहन एनएच किनारे ही खड़े करने पड़ रहे हैं, जिसका खामियाजा चालकों को चालान के रूप में भुगतना पड़ता है। वहीं, बेतरतीब वाहनों के खड़े होने से जाम की समस्या से भी जूझना पड़ता है।

ऐसे स्थिति में मजबूर होकर लोगों को राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे पर वाहन पार्क करने पड़ते हैं। कई बार ऐसे वाहनों के कारण जाम भी लग जाता है। कई जगह पर पुलिस ने नो पार्किंग जोन के बोर्ड भी लगाए हैं। फिर भी सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लगी रहती है। यहां से गुजरने वाले वाहनों तथा राहगीरों को परेशानी होती है।

उधर, एसडीएम नादौन अपराजिता चंदेल ने कहा कि सरकार के आदेशानुसार नादौन शहर में पार्किंग बनाने के लिए दो-तीन स्थानों का निरीक्षण कर लिया है। जल्द ही इन स्थानों में से एक स्थान चयनित करके पार्किंग बनाने के लिए सरकार को प्रपोजल भेज दी जाएगी।

संवाददाताः एमसी शर्मा 

Please share your thoughts...