कांग्रेस की आपसी विरोधभास से प्रदेश में बनी दयनीय स्थितिः भारद्वाज

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

जसूर में भाजपा मण्डल नूरपुर द्वारा चुनावी कार्यालय का शुभारंभ किया गया। नूरपुर के विधायक रणवीर सिंह निक्का ने रिबन काट कर विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर के उद्घाटन किया गया। इस मौके पर कांगड़ा-चम्बा लोकसभा प्रत्याशी राजीव भारद्वाज मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इस मौके पर युवा मोर्चा नूरपुर द्वारा लोकसभा प्रत्याशी राजीव भारद्वाज का भव्य स्वागत किया गया।। विधायक नूरपुर रणवीर सिंह निक्का ने कहा कि आज जसूर चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया गया है इस कार्यालय से चुनावों तक भाजपा का पूरा कार्य इस कार्यालय से किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि नूरपुर के सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने ये संकल्प लिया है कि हम सब प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी का संदेश लेकर हर पोलिंग बूथ तक पहुंचेंगे। उन्होंने आशा जताई कि नूरपुर के कर्मठ कार्यकर्ताओं की ओर से की जा रही मेहनत से इस बार नूरपुर विधानसभा से बढ़त लगभग 40 हजार मतों से ज्यादा की होगी। राजीव भारद्वाज ने कहा कि पहली तारीख से लोकसभा प्रत्याशी के रुप में कांगड़ा चंबा की 16 विधनसभा क्षेत्र का दौरा पूरा कर लिया है! दो विधनसभा क्षेत्र अभी बाक़ी के बचे है। इसके बाद मेरा पहला राउंड पूरा कांगड़ा-चंबा का हो जाएगा।

उन्होंने कहा की अपने गृह क्षेत्र में भाजपा मण्डल नूरपुर की ओर से चुनावी कार्यालय का उदघाटन नूरपुर के विधायक रणवीर सिंह निक्का द्वारा किया गया है और इतनी ज्यादा संख्या में सभी प्रमुख कार्यकर्ता पहुंचें है। कांग्रेस के अभी तक कांगड़ा-चम्बा के लिए प्रत्याशी घोषित ना किए जाने को लेकर पूछे गए सवाल में उन्होंने कहा की कांग्रेस की अंतर्कलह व आपसी विरोधाभास के चलते कांग्रेस इस समय प्रदेश में दयनीय स्थिति में पहुंच गयी है।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...