फरवरी में Samsung के चार नए स्मार्टफोन हो सकते हैं लॉन्च

उज्जवल हिमाचल डेस्क…

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung M-सीरीज के नए हैंडसेट Galaxy M02 को अगले सप्ताह भारत में लॉन्च करने वाली है। इसके अलावा कंपनी F-सीरीज के Galaxy F62-F12 और A-सीरीज के Galaxy A72-A52 5G को अलग-अलग स्मार्टफोन बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है। इन चारों अगामी स्मार्टफोन के सपोर्ट पेज भी अब लाइव हो गए हैं। हालांकि, कंपनी की ओर से अभी तक इन सभी हैंडसेट की लॉन्चिंग, कीमत और फीचर को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।

गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के मुताबिक, दिसंबर 2020 में सैमसंग गैलेक्सी F12 का सपोर्ट पेज सैमसंग इंडिया पर लाइव हुआ था। अब इस सीरीज के नए स्मार्टफोन गैलेक्सी F62 (SM-E625F/DS मॉडल नंबर) को सैमसंग इंडिया की वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि दोनों स्मार्टफोन को फरवरी में लॉन्च किया जाएगा और इनकी बिक्री Flipkart से की जाएगी।

F-सीरीज के अलावा A-सीरीज के गैलेक्सी A72 4G स्मार्टफोन का सपोर्ट पेज सैमसंग Caribbean वेबसाइट पर लाइव हो गया है। इससे पहले अगामी डिवाइस को सैमसंग रशिया की वेबसाइट पर देखा गया था। इसके अलावा गैलेक्सी A52 के सपोर्ट पेज को ऑस्ट्रिया की सैमसंग वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। उम्मीद है कि इन दोनों डिवाइस को फरवरी में लॉन्च किया जा सकता है।