डोगरा ने काला पानी जैसे टौरू गांव में किया सैनिटाइजेशन

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। हमीरपुर

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष रविन्द्र सिंह डोगरा ने दूर दराज के इलाकों को जब से सैनिटाइज करना शुरू किया है और लोगों को पता चला है तब से हमीरपुर जिले की सुजानपुर तहसील के अंतर्गत दुर्गम गांव के लोग डोगरा से संपर्क कर के उन्हें अपने गांव को सैनिटाइज करने के लिए बुलाने लगे हैं।

एमसीएम डीएवी कॉलेज कांगड़ा में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…

ऐसा ही वाक्या खनौली पंचायत के गांव टौरू का है जहां की एक महिला के राशन के सामान को डिपू से उक्त बुजुर्ग महिला के घर तक खुद डोगरा ने पैदल जा कर सड़क से नीचे गांव में महिला के घर तक छोड़ा था और उस महिला के परिवार ने डोगरा का धन्यवाद कर उन्हें अपने यहां सैनिटाइजेशन के लिए कहा था। इसी सिलसिले में रविन्द्र सिंह डोगरा ने टौरू गांव पहुंच कर सैनिटाइजेशन का काम किया और सभी परिवारों को हैंड सैनिटाइजर भेंट किए। बुजुर्ग महिला के घर जब डोगरा पहुंचे तो महिला ने फौरन उन्हे पहचान लिया और खुशी से बेटा-बेटा कह कर लिपट गई। रविन्द्र सिंह डोगरा ने पत्रकारों को बताया कि यह एक अलग तरह की खुशी है जहां काम के बाद प्यार और आशीर्वाद मिलता है जोकि अनमोल है।

Comments are closed.