प्रशासन के विभिन्न विभागों ने चलाया संयुक्त अभियान

नीरज शर्मा। नगरोटा बगवां

नगरोटा बगवां के एसडीएम शशिपाल नेगी के नेतृत्व में आज प्रशासन के विभिन्न विभागों की टीमों के संयुक्त अभियान चलाया, जिसमें 57 चालान काटे गए। वह 80 किलो सब्जी व फल, एक एलपीजी सिलेंडर भी जप्त किया गया। एसडीएम नगरोटा बगवां से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्य बाजार में विशेष अभियान के तहत टीम बना, जिसमें पुलिस विभाग, खाद्य निरीक्षक व नगर परिषद की संयुक्त टीम बनाकर के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की गई, जिसमें बाजार में बिना मास्क घुमने बालों के 28 लोगों के चालान नगर परिषद के जेई राजीव पुरी ने किए।

एमसीएम डीएवी कॉलेज कागड़ा में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…

साथ ही मोटर वाहन अधिनियम के तहत यातायात प्रभारी विपिन सैनी द्वारा 25 चालान किए गए। साथ ही खाद्य निरीक्षक एमएस धीमान ने 80 किलो फल व सब्जी जिस की गुणवत्ता सही न होने के कारण फेंक वाई, एक दुकान में घरेलू सिलेंडर के उपयोग पर एक दुकानदार के एलपीजी सिलेंडर को जब्त
किया गया।

साथ ही दुकानों में पॉलिथीन के उपयोग पर तीन दुकानों के चालान काटे गए, जिसमें 1500-1500 रुपए वसूल किया गया। उन्होंने सब्जी विक्रेताओं को सख्त हिदायतें दी गई कि सभी विक्रेता अपनी दुकानों के बाहर रेट लिस्ट लगाएं। सब्जी व खाने-पीने के समान में साफ-सफाई व स्वच्छता का पूरा ध्यान रखें साथ ही कहा गया कि लोग बाजार में वह दुकानदार मास्क पहने। अन्यथा 500 से लेकर 5000 तक का चालान भी काटा जा सकता है।

Comments are closed.