कोरोना विस्फोट के बाद राहत, सभी सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव

corona negative
corona negative

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

जिला मंडी के सराज में कोरोना विस्फोट होने के बाद राहत भरी खबर आई है। ताजा घटनाक्रम में सराज से लिए लगभग 300 कोविड सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इस कारण स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है।

डीएवी कॉलेज बनीखेत में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…

पुष्टि करते हुए सीएचसी जंजैहली के एमओ डॉ गौरव ठाकुर ने कहा कि क्षेत्र के लंबाथाच में कोरोना मामले आने के बाद कांटेक्ट हिस्ट्री और रेंडम सेंपलिंग के आधार पर 300 से ऊपर कोविड-19 सेंपल लिए गए थे। उन्होंने कहा कि इन सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विभाग कोरोना महामारी को लेकर पूरी तरह से मुस्तैद है। डॉ गौरव ठाकुर ने कहा कि क्षेत्र में लोगों को कोरोना को लेकर पूरी सावधानी बरतने की भी हिदायत दी जा रही है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विभिन्न सेंपल लिए गए थे।

Comments are closed.