संजय पराशर ने रिया व रश्मि को दी आर्थिक सहायता

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला

समाजसेवी कैप्टन संजय पराशर ने राष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी बहनों को आर्थिक सहायता दी है। दोनों को पटियाला या अन्य किसी भी अकादमी में प्रशिक्षण लेने व खेलने के लिए आर्थिक मदद का आश्वासन दिया। कैप्टन संजय पराशर बुधवार को शाहपुर हलके की प्रेई पंचायत के परसेल गांव पहुंचे थे। उन्होंने हाकी खिलाड़ी रिया व रश्मि के घर के हालात देखे और दोनों से काफी देर बातचीत की। हिमाचल में लड़कियों की हाकी प्रतियोगिता, प्रशिक्षण शेड्यूल या कहां से दोनों प्रशिक्षण ले सकती हैं इत्यादि जानकारी हासिल करने। पड़ोसी राज्य पंजाब के पटियाला, जालंधर, चंडीगढ़ या हरियाणा में किस अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर देश के लिए खेलने की राह बन सकती है, का पता लगाएं। वह प्रशिक्षण का सारा खर्च उठाएंगे।

  • पटियाला में प्रशिक्षण लेने व अकादमी की तरफ से खेलने के लिए आर्थिक मदद का भी दिया आश्वासन

रश्मि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रैत में जमा दो में पढ़ती है। रिया भी जमा दो में ही है। बताते चलें कि शाहपुर हलके की प्रेई पंचायत के परसेल गांव की हाकी खिलाड़ी रिया व रश्मि चार बार नेशनल खेल चुकी हैं। पिता प्रभात सिंह की मौत के बाद बीपीएल परिवार से संबंध रखने वाली 21 वर्षीय रिया व 17 वर्षीय रश्मि अपने खेल को जारी रखने में असमर्थ हैं। रिया स्पोट्र्स हास्टल माजरा (सिरमौर) व रश्मि साई धर्मशाला में हाकी की बारीकियां सीखती थीं। तीसरी बहन 15 वर्षीय नेहा दसवीं में पढ़ती है। स्लेटपोश मकान के एक कमरे में तीनों बहनें मां कल्पना के साथ गुजर-बसर कर रही हैं। मां मनरेगा में दिहाड़ी लगाकर बेटियों का पालन-पोषण कर रही है।

राष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी बहनों रिया व रश्मि से मिलने व घर के हालात जानने परसेल गांव गया था। दोनों को पांच-पांच हजार रुपये आर्थिक सहायता दी है। कैसे वे हाकी खेलकर आगे बढ़ सकें, इस संबंध में लंबी बातचीत हुई है। पटियाला या अन्य किसी भी अकादमी में प्रशिक्षण के लिए दोनों बहनों की मदद करूंगा।