हनुमान जी ने सिखाया की कैसे लक्ष्य साधा जाता है : पराशर

उज्जवल हिमाचल। रक्कड़

जसवां-परागपुर क्षेत्र के गरली गांव के प्राचीन शिव मंदिर में मंगलवार देर शाम को हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन हुआ, जिसमें बंजरंगवली के कई अनन्य भक्तों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। इसके साथ ही कोरोना को खत्म करने के लिए मंदिर में हवन यज्ञ भी हुआ। कार्यक्रम में कैप्टन संजय पराशर व उनकी पत्नी सोनिका पराशर भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस मौके पर हनुमान जी की महिमा के बारे में जिक्र करते हुए पराशर ने कहा कि जब हम रामायण पढ़ते है तो महावीर के कई जीवन सूत्र समझ में आते हैं। जैसे हनुमानजी ने लंका यात्रा के दौरान कई तरह की बाधाओं का सामना किया। सबसे पहले उन्होंने मैनाक पर्वत को पार किया। जहां पर भोग और विलास की सारी सुविधाएं उपलब्ध थीं, लेकिन हनुमानजी ने मैनाक पर्वत को केवल छुआ। अन्य चीजों पर उन्होंने ध्यान नहीं दिया।

 

  • गरली के प्राचीन शिव मंदिर में हुआ हनुमान चालीसा का पाठ

यह वृतांत हमें बताता है कि हमें कामनाओं और वासनाओं से विरक्त हो कर लक्ष्य प्राप्ति की ओर ध्यान देना चाहिए। बताया कि इसी यात्रा के दौरान उन्हें सुरसा नामक राक्षसी मिली। उसका शरीर लगातार बढ़ता जा रहा था। इस बाधा को पार करने के लिए हनुमानजी ने लघु रूप धारण किया। हनुमानजी का यह लघु रूप हमें बताता है कि दुनिया में बड़ा होना है, आगे बढ़ना है तो छोटा होना पड़ेगा। छोटा होने का तात्पर्य यहां आपके कद से नहीं बल्कि विनम्रता से है। आज के समय में विनम्र होना सबसे बड़ा गुण है या कहें कि विनम्रता मनुष्यता का सबसे बड़ा गहना है। इसके अलावा भी कई उदाहरण हैं जिनसे हम हनुमान जी के जीवन से प्रेरणा ले सकते हैं।

 

हुनमानजी प्रभु श्री राम के सबसे बड़े सेवक रहे हैं और उन्होंने विपरित समय में भी श्री राम का साथ दिया। यह लक्ष्मण मूर्छा के बाद उन्हें बचाने के लिए पर्वत लाना हो या फिर लंका में जाकर माता सीता का पता लगाकर सोने की लंका को राख कर देना, हनुमान जी ने सदैव अपने प्रभु की हर आज्ञा का पालन किया और उसे पूरा किया। कहा कि कोरोना संकट में भय व निराशा का वातावरण है। ऐसे में उन्हाेंने गांवों के मंदिरों में हनुमान चालीस पाठ करने का भी मन बनाया है। इसके साथ ही सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए क्षेत्र के दस हजार बच्चों को हनुमान चालीसा कंठस्थ हो, इसके लिए भी व्यक्तिगत तौर पर बच्चों को प्रोत्सािहत करने का प्रयास करेंगे। कार्यक्रम में बजरंग दल से तिलक राज, पूर्व बीडीसी करतार सिंह, हेमराज, रजत कुमार, रोहित, अमर सिंह, वीना देवी और रिंपल भी मौजूद रहे।