विधायक ने खुला दरबार लगाकर सुनी लोगों की समस्याएं

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

विधायक पवन काजल ने बुधवार को ग्राम पंचायत गाहलियां में खुला दरबार लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। काजल ने कहा केंद्र सरकार महंगाई और बेरोजगारी पर लगाम कसने में पूर्णता नाकाम रही है। उन्होंने कहा कि रसोई गैस, खाद्य सामग्री के दाम आसमान को छू रहे हैं। पेट्रोल और डीजल 100 रुपए प्रति लीटर का आंकड़ा पार कर चुके हैं। बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है। उन्होंने प्रदेश सरकार से कोरोना काल में बेरोजगार हुए लोगों को रोजगार के अवसर सृजित करने की मांग भी रखी। उन्होंने कहा कि कई परिवार बेरोजगारी के चलते मानसिक तनाव में है। टेक्सी संचालकों और निजी बस ऑपरेटरों को सरकार टैक्स मे रियायत ना देकर अन्याय कर रहीं है। उन्होंने कहा कि सरकारी राशन के डिपो में राशन महंगे दामों पर भी नहीं मिल रहा है।

काजल ने कहा कि रानीताल, गाहलियां, ठाकुरद्वारा गांव के लिए 8 करोड़ रुपए की पेयजल योजना विधायक प्राथमिकता योजना के तहत मंजूर हुई है। और अगले डेढ़ वर्ष के भीतर इसका निर्माण पूरा कर पलेरा, भंगवार, साथ लगते गांवों के बाशिंदों को पीने के पानी की समस्या का स्थाई समाधान कर दिया जाएगा। काजल ने ठाकुरद्वारा पंचायत में वार्ड नंबर 5 और 6 को जोड़ने के लिए विधायक निधि से 5 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित पुलिया का शुभारंभ भी किया। इस पुलिया के निर्माण से साथ लगते गांव छोटी वहीं और बड़ी वही के लोगों को भी आवागमन में सुविधा होगी। काजल ने कहा छोटी से बड़ी वही तक सड़क का निर्माण करवा दिया गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से रानीताल में आईपीएच का उपमंडल कार्यालय खोलने की मांग को शीघ्र पूरा करने की सिफारिश की ताकि चंगर क्षेत्र के लोगों को सुविधाएं मिल सकें।


काजल में गालियां पंचायत में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 5 लाख रुपये विधायक निधि से देने की घोषणा भी की। इस मौके पर प्रधान गाहलियाँ रैना चौधरी, रानीताल प्रधान प्रवीन कुमारी, पलेरा प्रधान सतपाल, उपप्रधान किशोरी लाल मेहता, समिति सदस्य कंचन , लकी शर्मा, पूर्व प्रधान गाहलियाँ अनूप सिंह, राजीव रंजू, सीमा देवी, देश राज, ज्ञान चौधरी, चुनी लाल, राम स्वरुप, हुकम चन्द कोटि, प्रशोतम लाल, गुरदियाल एक्स कानूनगो, देश राज, सुरेश शर्मा तथा महिंद्र सिंह , बलदेव सिंह भी उपस्थित रहे।