‘घूंघट की ओठ में’ पर सपना चौधरी ने ऐसा क्या कर डाला की हर कोई बार-बार देख रहा यह वीडियो

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

देसी क्वीन के नाम से मशहूर सपना चौधरी  की पूरे देश में जबरदस्त लोकप्रियता है. वो डांस वीडियो के अलावा अपने नए-नए हरियाणवी सॉन्ग से भी खूब धमाल मचाती हैं। सपना चौधरी का अब एक थ्रोबैक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सपना चौधरी स्टेज पर ‘घूंघट की ओठ में’ हरियाणवी सॉन्ग पर बेहतरीन डांस से धूम मचा रही हैं। सपना चौधरी  के इस डांस वीडियो को त्रिमूर्ति कैसेट्स यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है। डांस वीडियो की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे अभी तक 2 करोड़ 20 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि देसी क्वीन सपना चौधरी घूंघट ओढ़े अपने यूनिक स्टाइल में स्टेज परफॉर्मेंस दे रही हैं। इस दौरान भारी संख्या में उनके डांस को देखने भीड़ उमड़ी थीसपना चौधरी ने होली के मौके पर हाल ही में भोजपुरी सितारों संग जमकर धमाल मचाया था। उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो वो रवि किशन और मनोज तिवारी के साथ एंड टीवी की क्राइम सीरीज ‘मौका-ए-वारदात’ में नजर आ रही हैं। सपना चौधरी ने हरियाणा की ऑर्केस्ट्रा पार्टी के साथ करियर की शुरुआत की थी। धीरे-धीरे वो हरियाणा और आस पास के राज्यों में रागिनी के कार्यक्रमों हिस्सा लेने लगीं और उनकी लोकप्रियता बढती चली गई। सपना चौधरी बाद में ‘बिग बॉस 11’ का भी हिस्सा बनीं और उनकी लोकप्रियता को चार चांद लग गए।