‘हिमाचला री शान म्हारे जयराम ठाकुरा हो’ गीत से मंत्रमुग्ध हुआ सराज

उमेश भारद्वाज। मंडी

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सराज विधानसभा क्षेत्र दौरे के दौरान शनिवार को उस वक्त पंडार मंत्रमुग्ध हो गया। जब एक दृष्टिबाधित बुजुर्ग ने थाची में मुख्यमंत्री की जनसभा में जब अपने दिल में उमड़े कृतज्ञता के भावों को गीत के इन बोलों के साथ पेश किया,तो एकबारगी सारा पंडाल उनके साथ सुर में सुर मिला गुनगुनाने लगा। बुजुर्ग शोभाराम के जज्बे और मुख्यमंत्री जयराम की संवेदनशीलता के लिए पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
थाची क्षेत्र के मन्झोली गांव के बुजुर्ग शोभाराम आंखों से देख नहीं सकते, लेकिन वो सुबह से ही थाची में जनसभा स्थल पर पहुंच कर सीएम के सामने गीत गाने की जिद्द और जज्बा लिए हुए थे। उनके दिल से किए आग्रह को आम लोगों से दिल का सीधा कनेक्शन रखने वाले सीएम जयराम ठाकुर ने अपने व्यस्त शेड्यूल और समय की कमी के बावजूद बड़ी सहजता से स्वीकार कर लिया।

यह भी पढ़े: हिमाचल : मुख्यमंत्री ने थाची दौरे के दौरान फिर बढ़ाए सहायता के हाथ

शोभाराम को अपनी कला और मन के भाव दिखाने को तो मच मिला ही, गीत के बाद मुख्यमंत्री ने बहुत स्नेह से उनसे भेंट की, हालचाल जाना और सरकार की ओर से हरसम्भव सहायता का भरोसा दिलाया। मुख्यमंत्री की इस प्रकार की सरलता व संवेदनशीलता और आम लोगों की भावनाओं को अधिमान देने की सहजता के लिए सभा स्थल पर मौजूद सभी लोग जनसभा के बाद भी पूरे दिल से उनकी प्रशंसा करते दिखे।