सरस्वती स्वर संगम के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक कर पानी के महत्व बारे लोगों को किया जागरुक

उज्जवल हिमाचल। बैजनाथ

शुक्रवार को बैजनाथ में सरस्वती स्वर संगम के कलाकारों ने जल जीवन मिशन नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया। उस नाटक द्वारा कलाकारों ने पानी है अनमोल के बारे में लोगों को जागरुक किया। धनग पंचायत की नई एसएचओ बैजनाथ ने लोगों को नशा न करने की भी बात कही।

उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में किसी भी तरीके से नशे की आपूर्ति नहीं होनी चाहिए एवं इसकी गैर कानूनी तरीके से भी बिक्री नहीं होनी चाहिए।

इस कार्यक्रम में सरस्वती स्वर संगम के कलाकार शामिल थे जितेंद्र कुमार, जोगिन्दर नाथ, अमित कुमार, संजय, मीना कुमारी, निमो चौधरी, सीमा, मार्विन, नेहा, चिन्मय और शिवा।