2 फरवरी को विक्रम बतरा मैदान में आयोजित होगा ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम

उज्ज्वल हिमाचल। पालमपुर

सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम को लेकर पालमपुर आत्मा प्रोजेक्ट हाल में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता मुख्य संसदीय सचिव, शहरी विकास एवं शिक्षा आशीष बुटेल ने की। बैठक में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष त्रिलोक चंद, नगर निगम के कमिश्नर आशीष शर्मा , एसडीएम पालमपुर नेत्रा मेती, डीएसपी पालमपुर लोकेंद्र नेगी , तहसीलदार पालमपुर सार्थक शर्मा और डीएफओ पालमपुर नितिन पाटिल, सहित उपमंडल के सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

बुटेल ने कहा इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों की समस्याओं को मौके पर सुनना और उनका समाधान करना है।
सीपीएस आशीष बुटेल ने कहा कि 2 फरवरी 2024 को पालमपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रगति मैदान में आयोजित होने वाले ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम प्रातः 11:00 बजे आरम्भ होगा। सीपीएस आशीष बुटेल ने कहा कि ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम के अंतर्गत जहां विभिन्न समस्याओं का समाधान सुनिश्चित बनाया जाएगा वहीं लोगों को सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों की जानकारी भी प्रदान की जाएगी।

उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद भी स्थापित किया जाएगा। इस अवसर पर आयोजित होने वाले मेगा स्वास्थ्य शिविर में रोगियों के उपचार के साथ-साथ सामान्य परीक्षण निःशुल्क किए जाएंगे। रोगियों को दवाएं भी उपलब्ध करवाई जाएंगी। आशीष बुटेल ने कहा कि कार्यक्रम में सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे। लोगों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की पूरी जानकारी एवं पात्रता के सम्बन्ध में अवगत करवाया जाएगा।

उन्होंने लोगों से आग्रह किया विभिन्न समस्याओं के निपटारे के लिए अपने आवेदन पत्र देते समय अपना मोबाईल नम्बर अवश्य अंकित करें। सीपीएस आशीष बुटेल ने लोगों से आग्रह किया कि बड़ी संख्या में पहुंचकर सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम का लाभ उठाएं।

संवाददाताः गौरव कौंडल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें