सतपाल सिंह बने अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ज्वाली के अध्यक्ष

Satpal Singh became the President of Non-Gazetted Employees Federation Jwali

उज्जवल हिमाचल। ज्वाली

उपमंडल ज्वाली अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ का चुनाव आज वीरबार को रेस्ट हाउस ज्वाली में चुनाव पर्यवेक्षक आशीष वशिष्ठ और संदीप पठानिया की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस मौके पर सभी विभागों के कर्मचारियों ने भाग लिया, और सतपाल सिंह को सर्वसम्मति से ज्वाली उपमंडल अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ का अध्यक्ष चुना गया जबकि सुभाष चंद को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, विजय नाग को महासचिव नियुक्त किया गया।

यह भी पढ़ेंः दो अलग-अलग मामलों में चार युवकों से चिट्टा बरामद

नवनिर्वाचित अध्यक्ष सतपाल सिंह, उपाध्यक्ष सुभाष चंद, महासचिव विजय नाग ने इस मौके पर उन्हें सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुनने पर सभी कर्मचारियो का आभार जताया। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही महासंघ के नेताओं से विचार विमर्श करके कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की मांगों को प्रमुखता से सरकार के समक्ष उठाया जाएगा व महासंघ को मजबूत करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कर्मचारियो के हितों की सुरक्षा करना उनकी प्राथमिकता रहेगी।

संवाददाताः चैन सिंह गुलेरिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।