दो अलग-अलग मामलों में चार युवकों से चिट्टा बरामद

Letter recovered from four youths in two separate cases

उज्जवल हिमाचल। नादौन

नादौन पुलिस ने गश्त के दौरान दो अलग-अलग मामलों में चार युवकों से 9.5 ग्राम चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की है। मिली जानकारी के अनुसार नादौन डिग्री कॉलेज (Nadaun Degree College) के निकट भरमोटी गांव में हमीरपुर निवासी दो युवकों से 7 ग्राम चिटा बरामद किया। पता चला है कि सूरज निवासी वार्ड 1 कृष्णानगर व अश्विनी वार्ड 1 कृष्णानगर भरमोटी के निकट सड़क किनारे पैदल चल रहे थे।

पुलिस टीम ने शक के आधार पर इन्हें रोक कर जब तलाशी ली तो इनके पास से 7 ग्राम चिटा बरामद हुआ। वहीं दूसरे मामले में नादौन सीमा के निकट मसेह खड्ड पर पुलिस की रात्रि गश्त के दौरान दो युवकों से 2.5 ग्राम सट्टा बरामद हुआ।

यह भी पढ़ेंः युवा पीढ़ी अपनी ऊर्जा सकारात्मक कार्यों में लगाए और नशाखोरी से रहे दूर: विक्रमादित्य सिंह

पुलिस ने बाइक पर जा रहे अमित कालिया निवासी गांव जंगली राजपूतों तथा सुनील कुमार निवासी कडरोला गांव को शक के आधार पर रोककर उनकी तलाशी ली तो उनके पास से 2.5 ग्राम चिटा बरामद हुआ। थाना प्रभारी योगराज चंदेल ने बताया कि चारों युवकों के विरुद्ध मामला (case against) दर्ज करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

संवाददाताः एमसी शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।