5 अप्रैल तक भरे जाएंगे इग्नू परीक्षा के ऑनलाइन फार्म

Online form of IGNOU exam will be filled in Nadaun till April 5
नादौन में 5 अप्रैल तक भरे जाएंगे इग्नू परीक्षा के ऑनलाइन फार्म

उज्जवल हिमाचल। नादौन
सिद्धार्थ राजकीय महाविद्यालय नादौन के इग्नू अध्ययन केंद्र 1179 के अनुसार इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय इग्नू ने जुलाई 2022 सत्र के लिए विभिन्न क्षेत्रों में स्नातकोत्तर डिग्री, डिप्लोमा और प्रमाण पत्र के कार्यक्रम शुरू किए हैं।

इन कार्यक्रमों में डिप्लोमा और पीजी डिप्लोमा ,डी.पी.एस.( डिप्लोमा इन टूरिज्म स्टडी) पी.जी.डी.आर.डी. (पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन रूलर डेवलपमेंट) सर्टिफिकेट कोर्स इन डिजास्टर मैनेजमेंट, सर्टिफिकेट इन फूड एंड न्यूट्रिशन ,सर्टिफिकेट इन रूलर डेवलपमेंट ,सर्टिफिकेट इन टूरिज्म स्टडीज के कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए शुरू किए गए हैं।

जुलाई 2022 सत्र के लिए अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए बीए, बीकॉम, बीएससी कुछ एक डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कार्यक्रमों में निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जा रही है। अधिक जानकारी के लिए इग्नू के अध्ययन केंद्र 1179 सिद्धार्थ गवर्नमेंट कॉलेज नादौन के समन्वयक प्रोफेसर रविकांत गर्ग ( 9459166312) तथा सह समन्वयक डॉ. सुनील कुमार शर्मा (9816302968) से संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः एचपीयू के प्रो-वाइस चांसलर ने दिया इस्तीफा

इसके साथ ही प्रोफेसर रविकांत गर्ग ने जानकारी देते हुए कहा की इग्नू की जून 2023 की होने वाली परीक्षाओं के लिए 5 अप्रैल तक परीक्षा फॉर्म भरे जाएंगे। फार्म भरने के लिए इग्नू का पोर्टल खोल दिया गया है। इसका लिंक इग्नू की वेबसाइट पर उपलब्ध करवाया गया है।

जुलाई 2022 सत्र में विभिन्न यूजी पीजी कार्यक्रमों में पंजीकृत और जनवरी 2023 सत्र में सेमेस्टर प्रणाली में यूजी पीजी कार्यक्रमों में और 6 माह के सर्टिफिकेट कोर्स में पंजीकृत छात्र परीक्षा देने के लिए पात्र है। इग्नू में जनवरी 2023 सत्र के लिए विभिन्न कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रक्रिया जारी है। अधिक जानकारी के लिए इग्नू अध्ययन केंद्र 1179 सिद्धार्थ गवर्नमेंट कॉलेज नादौन में संपर्क कर सकते हैं।

संवाददाताः एमसी शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।