नादौन कॉलेज में स्थापित होगी एनसीसी की नई यूनिट: विजय अग्निहोत्री

DJL´Fì½FÊ d½F²FF¹FIY Ad¦³FWFZÂFeÜ
एमसी शर्मा। नादौन
हिमाचल पथ परिवहन निगम के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने सिद्धार्थ राजकीय महाविद्यालय के लिये एनसीसी की नई यूनिट गठित किये जाने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि नादौन विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों से कॉलेज में शिक्षा हासिल करने वाले बच्चों को इससे भारी लाभ होगा। निगम उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने कहा कि यहाँ शिक्षा ग्रहण कर रहे युवाओं की लम्बे समय से यह मांग चली आ रही थी जिसे पूरा सरकार ने प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया है। उन्होंने कहा कि एनसीसी की इस यूनिट में सौ युवाओं को प्रशिक्षित किया जाने का प्रावधान है।
निगम उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं के भविष्य को सँवारने के लिये कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि एनसीसी यूनिट के अप्पर महानिदेशक कर्नल प्रतीक हमाल की ओर से इस  सम्बंध में कॉलेज प्रशासन को स्वीकृति पत्र प्रेषित किया जा चुका है। सिद्धार्थ डिग्री कॉलेज में छात्रों की लम्बे समय से चली आ रही एनसीसी यूनिट की स्थापना पर खुशी प्रकट करते हुये अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थानीय इकाई ने जोरदार स्वागत किया है।इकाई अध्यक्ष अवनीश कौशल, सचिव कोमल, उपाध्यक्ष साहिल कुमार, नगर अध्यक्ष निखिल पटियाल, पूर्व जिला छात्रा प्रमुख दीक्षा शर्मा, प्रियांशी सह सचिव निशांत कौशल पूर्व प्रांत कार्यकारिणी सदस्य और आदर्श कौशल उपाध्यक्ष सहित अनेकों छात्रों ने इसके लिये निगम उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री का आभार प्रकट किया है।