सत्यम एजुकेशन सोसायटी ने बीएमओ शाहपुर को भेंट किए सुरक्षा उपकरण

उज्जवल हिमाचल। शाहपुर

सत्यम एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष व भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य कमल शर्मा ने बीएमओ शाहपुर को एसडीएम शाहपुर की उपस्थिति में 250 से जायदा मेडिकल किट एन-95 मास्क, ब ग्लव्स आदि मेडिसिन का सामान सोसायटी के सदस्यों अपूर्व ठाकुर वीरेंद्र शर्मा की उपस्थिति में सौंपा। कमल शर्मा ने कहा की उनके कॉलेज की 60 से ज्यादा छात्राएं हॉस्टल में इस समय रह रही है जोकि बीएमओ शाहपुर और बीएमओ कांगड़ा के आदेश पर कहीं भी स्वस्थ क्षेत्र में सेवा देने के लिए तैयार बैठी हैं। कमल शर्मा ने कहा कि जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी ने संगठन ही सेवा सेवा ही संगठन का जो नारा दिया है उसके तहत वह शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में किसी भी जरूरतमंद को इस कोरोना काल में किसी भी तरह की सहायता चाहिए तो वह उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

चाहे भोजन की व्यवस्था का हो चाहे मेडिकल से रिलेटेड किसी सहायता की जरूरत हो त वह किसी भी समय इस कार्य के लिए हाजिर रहेंगे। उन्होंने कहा कि पिछली बार कोरोना काल में हमने राशन उपलब्ध करवाने की कोशिश की थी। इस बार भी अगर किसी तरह की किसी आमजन को कोई जरूरत पड़ती है तो वो उसके लिए तैयार बैठे हैं। इस मौके पर सत्यम एजुकेशनल सोसाइटी के पंचम कटोच, परविंदर ठाकुर, मुनीष शर्मा ने कहा है कि सोसाइटी समाज में किसी भी तरह की सहायता के लिए तैयार है।