हमीरपुर पहुंची सवर्ण आयोग पदयात्रा, नेता बोले विक्रमादित्य सिंह के साथ है सवर्ण समाज

रवि ठाकुर। हमीरपुर

सवर्ण आयोग आंदोलन के समर्थन में आये विधायक विक्रमादित्य सिंह के साथ सवर्ण समाज पूरी तरह से खड़ा है। धमकी देने वाले लोगों को बाजिब जवाब दिया जाएगा और पहले भी सही तरीके से यह जवाब दिया गया है। देव भूमि क्षत्रिय संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर ने हमीरपुर में मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए यह बयान दिया है। वीरवार को 11:00 बजे के करीब देव भूमि क्षत्रिय संगठन और देवभूमि स्वर्ण मोर्चा की अगुवाई सवर्ण की आयोग की मांग को लेकर निकाली गई पहली यात्रा हमीरपुर के ऐतिहासिक गांधी चौक पर पहुँची। यहां पर आंदोलन की अगवाई कर नेताओं ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित भी किया।

  • दलित नेता की चेतावनी पर देव भूमि क्षत्रिय संगठन के अध्यक्ष बोले हिम्मत है, तो धर्मांतरण करवाकर दिखाएं
  • हमीरपुर में जनसमूह को संबोधित करने के बाद बड़े गर्मी शुरू होते हुए दिया बयान

प्रजातंत्र में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए साइकिल रैली के माध्यम से किया जाएगा जागरूक…

नेताओं ने सवर्ण समाज के लोगों से 10 दिसंबर को धर्मशाला में प्रस्तावित विधानसभा घेराव में लोगों से शामिल होने की अपील की। यहां से यह यात्रा हमीरपुर के मुख्य बाजार से होते हुए भोटा के लिए रवाना हुई। गौरतलब है कि यात्रा में शामिल आंदोलनकारी अभी तक 800 किलोमीटर का पैदल सफर तय कर तय कर चुके हैं। देव भूमि क्षत्रिय संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर ने कहा कि विधायक विक्रमादित्य सिंह ने खुलकर मुहिम को साथ दिया है। उनको दलित समाज के जो लोग धमकी दे रहे हैं उन्होंने अपनी दुकानें चला रखी है यह चंद लोग हैं और इनकी दुकानें जल्द ही बंद की जाएगी। विधायक विक्रमादित्य के साथ सवर्ण समाज के लोग साथ हैं।

दलित समाज के नेता द्वारा हिंदू धर्म को छोड़े जाने की चेतावनी सवाल पर देव भूमि क्षत्रिय संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर ने कहा कि धमकी देने वाले लोग ऐसा करके दिखाएं। यह लोग पहले भी इस तरह की धमकियां दे चुके हैं अगर हिम्मत है, तो ऐसा करके दिखाएं। यह लोग अब इन धमकियों को अपनी जेब में रखें अब इनसे कोई डरने वाले नहीं है। दलित नेता को जताते हुए उन्होंने कहा कि वह किसी भी तरह की गलतफहमी में नहीं रहे दलित समाज को बरगलाने वाले ऐसे लोगों की दुकानें जल्दी बंद करवाई जाएंगी।