जरूरतमंदों की बचाएं जान, रक्तदान संग करें महादान

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

नूरपुर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सुल्याली में आयोजित एनएसएस शिविर वीरवार को संपन्न हो गया। नूरपुर ब्लड डोनर्स क्लब के अध्यक्ष राजीव पठानिया ने समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस मौके पर उन्होंने एनएसएस स्वयंसेवियों को रक्त व रक्तदान के महत्व की जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है व स्वैच्छिक रक्तदान करके किसी जरूरतमंद रोगी को नया जीवन दिया जा सकता है। इस मौके पर स्वयंसेवियों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम अधिकारी नेत्रपाल शर्मा ने शिविर के दौरान की गई गतिविधियों की जानकारी दी। इस मौके पर प्रधानाचार्य करतार चंद ने भी एनएसएस के महत्व की जानकारी दी। इस मौके पर कुलदीप कुमार, सुशील कौशल, पुष्प लता, सुशील कटोच, नैना देवी, रेणु देवी व प्रदीप कुमार मौजूद रहे।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें