चंबा में एड्स दिवस पर नर्सिंग स्टूडेंट्स ने निकाली जागरूकता रैली

उज्ज्वल हिमाचल। चंबा

चंबा मुख्यालय में एड्स दिवस के उपलक्ष पर चंबा मेडिकल कॉलेज के छात्राओं द्वारा एक रैली निकाली गई। निकाली गई इस रैली का मुख्य उद्देश्य एड्स से संबंधित और उससे होने वाले रोगों से लोगों को जागरूक करना था। इस मौके पर मेडिकल कॉलेज चंबा की छात्राओं ने विस्तृत जानकारी भी दी।

उन्होंने कहा कि एड्स दिवस की शुरुआत वर्ष 1988, में की गई थी। और यह दिवस हर वर्ष पहली दिसंबर को ही मनाया जाता है और इसको लेकर WHO हर वर्ष एक थीम को जारी करता है और इस वर्ष जो WHO ने थीम जारी किया है उसका उद्देश्य है जो कोई भी इस रोग से गरीशित है वह भी समाज में उसी इज्जत और सम्मान से जी सके जैसे की दूसरे लोग जीते है।

यह भी पढ़ेंः आखिर मुआवजे के नाम पर इतना भद्दा मजाक क्यों…..? जानें वजह

उन्होंने कहा कि इस समय पूरे विश्व में 29, मिलियन रोगी इस रोग से गरीशित है, और अगर हम भारत की बात करे तो 2.35, मिलियन केस हमारे यहां भी है। जबकि हमारे हिमाचल में भी इस रोग से स्कर्मित लोगों की संख्या 57, सौ पाई गई है। और इसके बचाव के लिए हिमाचल सरकार द्वारा एंटी रेक्टो वायरल थैरेपी में इन मरीजों का इलाज़ करवाया जा रहा है।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें