एसबीआई प्रशासनिक ने किया एमएसएमई ग्राहक बैठक का आयोजन

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। शिमला

भारतीय स्टेट बैंक प्रशासनिक कार्यालय शिमला द्वारा होटल मरीना में एमएसएमई ग्राहक बैठक का अयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता बैंक के प्रबंध निदेशक खुदरा व डिजिटल बैंकिंग सीएस शेट्टी ने की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक एमएसएमई क्षेत्र के विकास में हमेशा सबसे आगे रहा है। उन्होंने विभिन्न उद्योगों के ग्राहकों को संबाेधित करते हुए सुझाव दिया कि मध्यम उद्यमों से बडे़ कॉर्पोरेट तक बढ़ने के लिए प्रमोटरों को मुख्य रूप से तीन बिन्दुओं जैसे कॉर्पोरेट प्रशासन, प्रौद्योगिकी और इक्विटी पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।

उन्होंने ग्राहकों को योना बिजनेस और भारत क्राफ्ट सहित बेहतर एसएमई ग्राहक वितरण के लिए बेैंक द्वारा की जा रही विभिन्न पहलों के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। बैठक के दौरान ओपन हाउस का भी आयोजन किया गया, जिसमें ग्राहकों के साथ वाद-संवाद किया गया और ग्राहकों की हर समस्याओं के निदान के लिए सुझाव दिए गए और हल निकाला गया। इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक की ओर से अनुकूल भटनागर महा प्रबंधक, चंडीगढ़ मंडल, विनोद कुमार मिश्रा नामित मुख्य प्रबंधक नेटवर्क-3 चंडीगढ़ मंडल और पवन कुमार उप महा प्रबंधक प्रशासनिक कार्यालय शिमला तथा विभिन्न उद्योगों के ग्राहक उपस्थित थे।