एसबीआई शाखा में तैनात महिला कर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

कोरोना सक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच बीबीएमबी कॉलोनी की एसबीआई शाखा में तैनात एक महिला कर्मी की रिपोर्ट भी पाजिटिव आई है। महिला गत शुक्रवार से ही छुट्टी पर थी जब महिला ने कोविड-19 सबंधित टेस्ट करवाया तो वह पाजिटिव आई जिसका पता चलने उपरांत बैंक प्रबंधन ने बुधवार व वीरवार को दो दिनों के लिए छुट्टी कर दी गई।

अचानक बिना पूर्व सूचना के बैंक व नजदीकी एटीएम बंद किए जाने से सैकड़ों उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा और दो दिनों तक लोग बैंक के गेट तक आकर वापस लौटते रहे। वही इस सबंध में जब कॉलोनी में बैंक प्रबंधन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि महिला कर्मी गत शुक्रवार से छुट्टी पर थी इसी दौरान उनके कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव होने की जानकारी मिली थी।लेकिन एहतियात बरते जाने के मद्देनजर बैंक को बुधवार से बंद किया गया था। लेकिन अब शुक्रवार से बैंक को खोला जा रहा है। एसबीआई ब्रांच मैनेजर डीसी वर्मा ने कहा कि सभी बैंक कर्मियों का कोविड टेस्ट करवाया गया है कुछेक की रिपोर्ट आई है कुछेक की शेष है। बैंक खोला जा रहा है।