एसबीआई ने कुल्लू अस्पताल को सौंपा सामान

मनीष ठाकुर। कुल्लू

कोरोनावायरस से बचाव के लिए जहां स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अस्पतालों में बेहतर तैयारियां की गई है वहीं अन्य संगठनों व प्रतिष्ठानों के द्वारा भी कई तरह के उपकरण देकर पैरामेडिकल स्टाफ की मदद की जा रही है जिसके चलते स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के आला अधिकारियों के द्वारा कुल्लू अस्पताल को भी कोरोनावायरस से बचाव के लिए उपकरण दिए गए।

कुल्लू अस्पताल में स्टेट बैंक प्रबंधन के द्वारा कोरोनावायरस से बचाव के लिए पीपीई किट, सफाई ट्रॉली व अन्य सामान उपलब्ध करवाए गए। इस दौरान प्रदेश सरकार के परिवहन एवं युवा सेवा खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर विशेष रूप से मौजूद रहे। स्टेट बैंक प्रबंधन के द्वारा दिए गए सामान को वन मंत्री ने स्वास्थ्य कर्मियों को सौंपा। इस दौरान कुल्लू अस्पताल के स्वास्थ्य अधिकारी भी मौजूद रहे। वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार के प्रयासों के चलते आज कोरोना के हालात काबू में है और अभी भी जो मामले सामने आ रहे हैं उन्हें पूरी तरह से रिकवर किया जा रहा है।

 

प्रदेश सरकार ने बाहरी राज्यों में फंसे लोगों को भी सुरक्षित अपने घर लाया और क्वारंटाइन कर कई लोग अब अपने घरों में रह रहे हैं। वहीं अब जिला कुल्लू के लिए भी 14 वेंटिलेटर भेजे गए हैं जो जिला के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में भेजे जाएंगे। गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि इन वेंटीलेटर के आने से अब मरीजों को भी काफी राहत मिलेगी और कोरोना संक्रमण से बचाव में भी स्वास्थ्य कर्मियों को काफी मदद मिलेगी।

वन मंत्री का कहना है कि स्टेट बैंक के द्वारा किए गए इस प्रयास से स्वास्थ्य विभाग को काफी राहत मिली है और प्रदेश सरकार भी कोरोनावायरस के लिए बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करवा रही है।

गौर रहे कि जिला कुल्लू को 14 वेंटिलेटर मिलने से कुल्लू मनाली बंजार के स्वास्थ्य संस्थानों को भी मदद मिलेगी। वही, वेंटिलेटर की सुविधा के लिए लोगों को आईजीएमसी शिमला या मेडिकल कॉलेज का रुख नहीं करना होगा।