स्कॉलर इंटरनेशनल स्कूल में हवन किया

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
स्कॉलर इंटरनेशनल स्कूल में यज्ञ व मंत्रोच्चारण के बीच नए सत्र का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में वैदिक मंत्रों के साथ मां सरस्वती की पूजा की गई और मंत्रोच्चारण के बीच हवन में आहुतियां डाली गई। इस अवसर पर स्कूल की प्रबंधन समिति के सदस्य, प्रधानाचार्य आरती शर्मा एवं शिक्षक गण मौजूद रहे। छात्रों तथा अभिभावकों ने ऑनलाइन माध्यम से यज्ञ में भाग लिया। चेयरमैन एच के चांद सैनी ने बच्चों को नए सत्र की बधाई दी और कहा कि शिक्षा के बिना भविष्य संवारा नहीं जा सकता।

मंत्रोचारण के बीच हुआ नए शैक्षणिक सत्र का आगाज

नए सत्र का आगाज नई ऊर्जा व पूरे आत्मविश्वास के साथ बच्चों के भविष्य के निर्माण के लिए किया जाएगा। प्रिंसिपल आरती शर्मा ने शिक्षकों द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस वर्ष भी शिक्षा स्तर को उच्च बनाए रखने के लिए पूरे प्रयास किए जाएंगे तथा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए स्कॉलर इंटरनेशनल स्कूल सदैव
तत्पर रहेगा।

नए सत्र की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कक्षा आठवीं से 12वीं की छात्र छात्राओं की कक्षाएं नियमित रूप से लगेंगी तथा पूरे स्कूल परिसर को कोविड-19 के दिशा-निर्देशों अनुसार प्रतिदिन सैनिटाइज किया जाएगा तथा छात्रों को पहले से ही निर्देश दिए जा चुके हैं कि वे भी उचित दूरी तथा कोविड-19 के नियमों का पालन करें। कक्षा नर्सरी से लेकर सातवीं तक की कक्षाएं सरकारी दिशा निर्देशों अनुसार ही खुलेंगी। तब तक इन कक्षाओं की पढ़ाई ऑनलाइन माध्यम से
जारी रहेगी।