स्कूल बनीखेत की टीएलएम ने हासिल किया प्रथम स्थान

तलविंद्र सिंह। बनीखेत

शिक्षा खंड बनीखेत के अंतर्गत सभी वरिष्ठ माध्यमिक तथा उच्च विद्यालयों के लिए टीएलएम प्रदर्शनी का आयोजन बीआरसीसी कार्यालय बनीखेत द्वारा किया गया। इस प्रदर्शनी का शुभारंभ खंड परियोजना अधिकारी जेपी ठाकुर द्वारा किया गया। इस अवसर पर शिक्षा खंड बनीखेत के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नैनिखड्ड के प्रधानाचार्य अनिल राणा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बगढार के प्रधानाचार्य नागेश्वर पठानिया बीआरसीसी सुरेंद्र ठाकुर विशेष तौर पर मौजूद रहे। प्रदर्शनी में शिक्षा खंड बनीखेत की सभी 16 विद्यालयों के शिक्षकों तथा विद्यार्थियों ने भाग लिया।

इस अवसर पर उपस्थित शिक्षकों व विद्यार्थियों द्वारा विषय आधारित अधिगम सामग्री प्रस्तुत की गई तथा कई विद्यालयों द्वारा वर्किंग मॉडल प्रस्तुत किए गए। यह सभी टीएलएम वेस्ट मेटेरियल आधारित थी। निर्णायक मंडल में शामिल प्रवक्ता धनपत ठाकुर, राकेश कुमार तथा किरण नेगी ने महत्वपूर्ण व निष्पक्ष भूमिका अदा की।

इस प्रदर्शनी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय वनीखेत की टीएलएम को प्रथम स्थान, राजकीय उच्च विद्यालय देवी ढलोग की टीएलएम को द्वितीय स्थान, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डलहौजी, मेल तथा गुनियाला की टीएलएम को तृतीय स्थान मिला। बीआरसीसी सुरेंद्र ठाकुर द्वारा इस प्रदर्शनी के सफल आयोजन के लिए खंड परियोजना अधिकारी, निर्णायक मंडल तथा उपस्थित सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया गया।