कांगड़ा मंदिर में हवन कुंड में कूदा श्रद्धालु, टांडा में उपचाराधीन

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

शक्तिपीठ श्री बज्रेश्वरी देवी मंदिर में दर्शनों के लिए उत्तर प्रदेश से आए एक श्रद्धालु ने जय ज्वाला मैया का जयकारा बोलते हुए हवन कुंड में छलांग लगा दी, वहां तैनात कर्मचारियों व पुलिस कर्मियों ने श्रद्धालु को बाहर निकाला और इसका इलाज करवाने के लिए सरकारी अस्पताल कांगड़ा में ले गए, वहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद डॉ राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा में शिफ्ट कर दिया गया। मंदिर के पुजारियों का कहना है कि यह मामला आस्था से जुड़ा हुआ लगता है।

डीएसपी कांगड़ा सुनील राणा ने कहा कहा कि माता ब्रजेश्वरी मंदिर कांगड़ा में एक श्रद्धालु जिसका नाम मनफूल सिंह (63) पुत्र बिहारी लाल निवासी नगला जाख, तहसील कंचन जिला मैनपुरी उत्तर प्रदेश का है ने मंदिर परिसर में बने हवन कुंड में कूद पड़ा तथा आग में झुलस गया है, जिसे तुरंत पुलिस की टीम द्वारा सिविल अस्पताल कांगड़ा ले जाया गया। उन्होंने बताया कि यह श्रद्धालु लगभग 40 प्रतिशत जल चुका है, जिसे बाद में डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा भेज दिया गया है। उन्हाेंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है।