कोरोना की चपटे में आ रहे स्कूली बच्चे, अब तक 34 हुए संक्रमित

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। शिमला

हिमाचल प्रदेश में स्कूलों में विद्यार्थी लगातार कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। हर रोज स्कूलों में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। बीते दिन 53 छात्र पॉजिटिव पाए गए हैं। प्रदेश में कुल 550 छात्र कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। वहीं, अब पहली नवंबर से स्कूलों में एक सप्ताह तक छुटियां घोषित की गई हैं। शिमला जिला में अब तक 34 विद्यार्थी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। जिला प्रशासन ने भी स्कूलों को ऐहतियात बरतने के सख्त निर्देश दिए हैं। शिमला जिला के उपायुक्त आदित्य नेगी ने कहा कि जिला में अभी 92 कोरोना पॉजिटिव मामले सक्रिय हैं।

इसके अलावा एक माह में जब से स्कूल खुले हैं, तब से लेकर 34 छात्र कोरोना पॉजिटिव आए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने एक सप्ताह के लिए स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया है, तो ऐसे में उम्मीद है कि आने वाले दिनों में स्कूलों में कोरोना की चेन टूटेगी और मामले कम हो जाएंगे। इसके अलावा पर जिला में कोरोना के मामले अब कम हो गए हैं। स्कूलों सहित सभी जगहों पर कोरोना नियमों का पालन करने के सख्त निर्देश भी जारी किए गए हैं।