स्कूली बच्चों ने सिखे जहर मुक्त खेती के गुर

उमेश भारद्वाज। मंडी

मंडी जिला के कपाही स्कूल में शनिवार को कृषि प्रद्योगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा मंडी विकास खंड सुंदरनगर द्वारा राजकीय माध्यमिक पाठशाला कपाही में 150 से अधिक बच्चों को प्राकृतिक खेती के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। कृषि विकास खंड के खंड तकनीकी प्रबंधक लेखराज ने बच्चों को प्राकृतिक खेती से अवगत करवाया तथा प्राकृतिक खेती के चार स्तंभ जिस पर प्राकृतिक खेती आधारित है जीवामृत, घनजीवामृत, बीजामृत तथा बापसा के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियों को आयोजित करने का उद्देश्य है कि युवा वर्ग भी प्राकृतिक खेती के बारे में जाने। इस अवसर पर सहायक तकनीकी प्रबंधक मनोज कुमार, शिवानी शर्मा ने भी प्राकृतिक खेती की जानकारी देते हुए सभी बच्चों को प्रयोगात्मक रूप से प्राकृतिक खेती में उपयोग होने वाले सभी घटक के बारे में बताया। साथ ही बच्चों को मिश्रित खेती तथा उसके अच्छादन के बारे में बताया गया।

बच्चों को प्राकृतिक खेती से होने वाले फायदे जैसे कम लागत से ज्यादा फसल का लाभ, रसायनिक उर्वरकों के उपयोग से होने वाले विभिन्न प्रकार के प्रदूषण को कम करना आदि के बारे में भी बताया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुरेंदर कुमार शर्मा, कृषि विभाग के अधिकारी व अन्य स्कूल के शिक्षक उपस्थित रहे।