उज्जवल हिमाचल। शाहपुर
लॉरेंस पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल शाहपुर के प्रबंधक यतीन महाजन ने जानकारी देते हुए बताया कि केविन-19 के चलते अप्रैल माह की फ़ीस माफ़ कर दी गई है। सरकारी आदेशानुसार मई माह की ट्यूशन फ़ीस लेने का फ़ैसला लिया है। इस दौरान स्कूल प्रबंधक बच्चों की ऑनलाइन क्लास चला रहा है, जिसमें अध्यापक विंडोज़ के माध्यम से पाठ और शब्दार्थ समझाते हैं।
साथ ही अलग-अलग विषयों पर क्रियाकलाप भी करवाए जाते है। बच्चों को यदि किसी भी विषय में कुछ समझ न आए, तो वह अध्यापकों से फ़ोन पर अपनी डाउटस पूछ सकते हैं। बच्चों को फ़ोन के माध्यम से लिखने की काम भेजा जाता है, ताकि बच्चे पढ़ाई से विमुख न हो। ये सारा काम स्कूल के अध्यापक 16 मार्च से लगातार कर रहा है, ताकि इस विश्व व्यापी महामारी में अभिभावकों और बच्चों को किसी भी मुश्किल का सामना न करना पड़े। बच्चों का आकेदमिक एयर अच्छा चल रहा है।