स्कूल की चारदीवारी का डंगा गिरा, साइंस लैब को बना खतरा

जिला परिषद ईसान शर्मा ने मौके का जायजा लेकर तुरंत उठाई सरकार से कार्रवाई की मांग

शुभम शर्मा। रक्कड़

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ढलियारा मे सोमवार को हुई भारी बारिश से नेशनल हाई-वे सड़क किनारे ऊंची पहाड़ी पर बनी चारदीवारी के साथ लगता डगां पूर्ण रूप से ध्वस्त होने का मामला सामने आया है। वहीं, इस हादसे मे न केवल अब स्कूल की बाउंडरी बाल हवा में लटक गई है, बल्कि इस चारदीवारी के साथ सरकार के करोड़ों रुपए की लगात से बनी साइंस लैब भवन पर खतरा मंडराने लगा है अगर विभागीय प्रशासन ने तुरंत इस डंगे को नहीं लगाया, तो वह दिन दूर नहीं, जब दाेबारा ऐसी मुसलाधार बारिस से उक्त सरकारी इमारत नीचे नेशनल हाई-वे सड़क पर
पहुंच जाएगी।

वहीं, इस बड़ी घटना की सूचना ज्याें ही जिला परिषद ईसान शर्मा को मिली, उन्होंने तुरंत मौके का जायजा लेते हुए कहा कि विभागीय प्रशासन को तुरंत इस बारे एक्शन लेना होगा। वरना साइंस लैब भवन कभी भी गिर सकता है। ईसान शर्मा का अरोप है कि नेशनल हाई-वे सड़क किनारे हवा में लटकी यह चारदीवारी भी गिरने के कगार पर है, िजससे सड़क पर गुजरने वाले लोगों काे जान का खतरा बना हुआ है। जिला परिषद ईसान शर्मा ने जिलाधीश कांगड़ा से माग की है कि तुरंत इस जगह का मुआयना करके डंगें को बनाया जाए, ताकि सरकारी भवन का नुकसान होने से बच जाए।