बैजनाथ में स्कूटी स्किड होने से स्कूटी चालक की गई जान, एक घायल

उज्जवल हिमाचल। बैजनाथ

प्रदेश में इस मॉनसून सीज़न में बारिश ने कहर बरपा दिया है। हर जगह हादसों का दौर जारी है। ताजा मामले में थाना बैजनाथ के तहत अवैरी में राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर स्कूटी स्किड होने से स्कूटी चालक की मौके पर मौत हो गई तथा पीछे बैठा युवक घायल हो गया।

पुलिस के मुताबिक, स्कूटी (एचपी 53ए-5591) को कृष्ण कुमार पुत्र शोंकी राम निवासी जंडपुर तहसील बैजनाथ जो पपरोला से अपने घर वापस जंडपुर जा रहा था कि अवैरी स्कूल के नजदीक बारिश के चलते स्कूटी स्किड हो गई तथा कृष्ण कुमार की मौके पर मौत हो गई।

यह भी पढ़ेंः सुक्खू सरकार के मंत्रीगण जिस भाषा का प्रयोग कर रहे हैं वह लोकतंत्र में अवांछनीय, अनापेक्षित हैं : बिंदल

उसके साथ बैठे उसके मौसी का लड़का ऋषि कुमार निवासी बुहली कोठी तहसील बैजनाथ को घायल अवस्था में पालमपुर अस्पताल ले जाया गया जिसे उपचार के बाद घर भेज दिया है। वहीं मृतक का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। बैजनाथ के डीएसपी पूर्ण चंद ठुकराल व थाना प्रभारी सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि दुर्घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है।

ब्यूरो रिपोर्ट बैजनाथ

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।