हिम सुरक्षा अभियान में लगभग साढे 4 लाख लोगों की स्क्रीनिंग 

एसके शर्मा । हमीरपुर 
कोरोना, टीबी और कुष्ठ रोग के साथ-साथ मधुमेह, उच्च रक्तचाप एवं हृदय रोग जैसे गैर संक्रामक रोगों से ग्रस्त लोगों का पता लगाने के लिए प्रदेश भर में 25 नवंबर से आरंभ किए गए हिम सुरक्षा अभियान के तहत हमीरपुर जिला में भी लगभग साढे चार लाख लोगों की स्क्रीनिंग की गई है। मंगलवार को यहां हमीर भवन में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त देवाश्वेता बनिक ने बताया कि इस अभियान के तहत चार जनवरी तक करीब 94 प्रतिशत आबादी को कवर किया गया है। इस दौरान सर्दी-खांसी, जुकाम-बुखार जैसे लक्षणों वाले 1771 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। टीबी जैसे लक्षण वाले 616 लोगों के भी सैंपल लिए गए हैं।
  उपायुक्त ने बताया कि जिला में कोरोना संक्रमण की दर लगभग 4.4 प्रतिशत है। जबकि, कोरोना से ठीक होने की दर 93.4 प्रतिशत से अधिक हो गई है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय जगोता और हिम सुरक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुनील कुमार ने अभियान का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया।