पंचायत प्रतिनिधियाें काे एसडीएम ने दिलवाई पद व गोपनीयता की शपथ

एमसी शर्मा। नादौन

खंड विकास कार्यालय परिसर में स्थित पंचायत समिति हाल में बुधवार को नवनिर्वाचित पंचायत प्रधानों, उपप्रधानों व पंचायत समिति सदस्यों को एसडीएम विजय धीमान ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। सबसे पहले उपमंडल नादौन की कुल 59 पंचायतों के प्रधानों व उपप्रधान को सुबह 11 बजे शपथ दिलाई गई। उसके बाद दोपहर 12 बजे नादौन के कुल 26 वार्डों के पंचायत समिति सदस्यों को शपथ दिलाई गई। अपने संबोधन में एसडीएम विजय धीमान ने कहा कि पंचायती राज संस्थाएं हमारे देश के मजबूत लोकतंत्र की रीढ़ हैं।

उन्होंने कहा कि सभी पंचायत प्रतिनिधि सरकार की योजनाओं का पूरी निष्ठा के साथ क्रियान्वन करें, ताकि हर नागरिक को उनका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि पंचायत में कोई भी गरीब व पात्र व्यक्ति या परिवार घर तथा पेंशन से वंचित न रहे और बिना भेदभाव विकास किया जाना चाहिए। वहीं, बीडीओ अपराजिता चंदेल ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि एक विजन लेकर विकास करवाएं, ताकि सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही धनराशि का उचित प्रयोग हो सके। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक दृष्टिकोण सहित पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता के प्रति भी हमें जागरूक रहना होगा। उन्होंने कहा कि चुनावी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद हमें बिना किसी भेदभाव के केवल विकास पर ही ध्यान देना चाहिए।