डीएवी भडोली में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

एमसी शर्मा। नादौन

डीएवी भडोली में गणतंत्र दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें विद्यालय के अध्यापकों व बच्चों ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया। जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत देश भक्ति गीत ‘जहां डाल डाल पर सोने की चिड़िया करती थी बसेरा वह भारत देश है मेरा’ से की गई। वहीं, बच्चों के लिए ऑनलाइन गतिविधियों का भी आयोजन किया गया। इसमें बच्चों ने देश भक्ति गीत और नृत्य में हिस्सा लेकर देश के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त किया।

इस विशेष अवसर पर स्थानीय प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन डॉक्टर ओपी सोंधी मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हुए। विद्यालय के प्रांगण में प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा व मुख्यातिथि सहित सभी अध्यापकों ने राष्ट्रीय ध्वज को फहरा कर राष्ट्रीय गान को एक स्वर में पूरे गर्व के साथ गाकर विद्यालय के वातावरण को राष्ट्रीयमय बना दिया। अंत में प्रधानाचार्य सुजीत कुमार राणा ने सबको गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी और अपने देश से प्रेम व भाईचारे की भावना को विकसित करने की प्रेरणा दी।